4 भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रहा नेपाल की तारा एयरलाइन का विमान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी…..

IMG_20220529_162837
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, मई ) नेपाल में तारा एयरलाइन के लापता होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार इसमें 22 लोग सवार थे। टीवी रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की तारा एयरलाइन का प्लेन लापता है इसमें 4 भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे।

हवाईअड्डा अधिकारी ने क्‍या कहा

न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने हवाईअड्डा अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान में 19 यात्री सवार थे, जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के बाद इसका संपर्क टूट गया।

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाल की प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है। इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। एयरलाइन अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं। तारा एयर के इस छोटे पैसेंजर प्लेन में कुल 22 सवारियों के होने की खबर है, जिनमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, दो इंजन वाला Tara Air 9 NAET पोखरा से जोमसोम जा रहा था, तभी रास्ते में इसका कंट्रोलरूम से संपर्क टूट गया। स्टेट टेलीविजन के मुताबिक, इस प्लेन में कुल 22 यात्री थे, जिनमें चार भारतीय, तीन जापानी और बाकी सभी नेपाली नागरिक थे। प्लेन में तीन क्रू मेंबर सवार थे।

यह एयरक्राफ्ट स्थानीय समयानुसार सुबह 9.55 बजे पर्यटकों के बीच आकर्षण के केंद्र पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ा था, जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है, लेकिन मुस्तांग के लेते इलाके में पहुंचने के बाद इसका संपर्क टूट गया।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed