SpiceJet Aircraft: स्पाइसजेट के विमान के विंडशील्ड का बाहरी शीशा हुआ क्रैक, गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट वापस लौटी मुंबई….

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 29, मई ) स्पाइसजेट के बोइंग 737 विमान SG-385 के विंडशील्ड का बाहरी शीशा टूटने की वजह से मुंबई से गोरखपुर जाने वाले विमान को वापस मुंबई में ही लैंड करना पड़ा।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल, क्रूज के दौरान विंडशील्ड का बाहरी शीशा टूटा हुआ देखा गया। इसके बाद पीआईसी ने वापस मुंबई लौटने का फैसला किया। हालांकि, इसके बारे में एटीसी को अवगत करा दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया।
बीते बुधवार (25 मई) को विमानन कंपनी स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर रैनसमवेयर हमला होने के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गईं थीं।स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा था,’ स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। बयान में बताया गया कि कंपनी की आईटी टीम ने काफी हद तक स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है। कामकाज प्रभावित होने की वजह से उड़ानों में देरी हुई थी। स्पाइसजेट ने कहा, ‘उन हवाई अड्डों के लिए कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जहां रात में संचालन पर प्रतिबंध है। स्पाइसजेट इस मुद्दे पर विशेषज्ञों और साइबर अधिकारियों के संपर्क में है।’
अप्रैल में 1.08 करोड़ घरेलू यात्रियों ने किया हवाई सफर
देश में इस साल अप्रैल के महीने के दौरान करीब 1.08 करोड़ यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। यह आंकड़ा मार्च की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है। तब 1.06 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई सफर किया था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को अपने मासिक बयान में कहा कि अप्रैल में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर 78 प्रतिशत से अधिक रही। डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 85.9 प्रतिशत, 78.7 प्रतिशत, 82.9 प्रतिशत, 80.3 प्रतिशत, 79.5 प्रतिशत और 79.6 प्रतिशत रही। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को यात्रा संबंधी पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है।
साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
