मां की पेंटिंग लेने को PM नरेंद्र मोदी ने रुकवाई कार, लड़की से पूछा- कितने दिन में बनाई: देखें वीडियो….

IMG_20220531_163947
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, मई ) पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अपने नेतृत्व वाली केेंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और फिर एक रोड शो भी निकाला।

उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब उन्होंने एक लड़की की बनाई पेंटिंग को स्वीकार करने के लिए गाड़ी रुकवाई। पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की से मुलाकात की और उसकी बनवाई पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया।

इस दौरान उन्होंने लड़की से बात भी की और पूछा कि क्या यह पेंटिंग्स तुम खुद बनाती हो। इस पर लड़की ने कहा कि हां मैंने ही बनाई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर पूछा कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा, इस पर उसने कहा कि एक ही दिन में यह बना दी है। 

मां की पेंटिंग देख रुके पीएम नरेंद्र मोदी

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की का नाम भी पूछा और कहा कि आप कहां रहती हो। इस पर लड़की ने बताया कि मैं शिमला में ही रहती हूं। प्रधानमंत्री ने भारी भीड़ के बीच मौजूद लड़की के सिर पर हाथ रखा और उस पेंटिंग को लेकर आगे बढ़ गए। दरअसल यह पेंटिंग उनकी मां हीराबेन मोदी की थी, जिसे देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कार रुकवाई।

साभार: एजेंसियां, DD News, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed