प्रधानमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश के लोगों को किया मायूस, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, ‘मोदी रैली’ से भाजपा को नहीं होगा फायदा: प्रतिभा सिंह….

IMG_20220531_174806
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, मई ) प्रेस को जारी बयान में प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है। इस कार्यक्रम में सराकरी योजनाओं के लाभार्थियों की जबरन भीड़ जुटाई गई। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों व अन्य लोगों पर दबाव बना कर उन्हें इस समारोह में बुलाया।

बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों से करना चाहिए था संवाद

प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों का अधिकार है, ऐसे में उनका राजनीतिक दृष्टि से उपयोग करना उनको सार्वजनिक करना उनके निजता के अधिकार का भी हनन है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पात्र लोगों का अधिकार है और यह कोई खैरात नहीं है। तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश में बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों व बेरोजगार युवाओं से भी ऐसा कोई संवाद करना चाहिए, जिससे वह उनकी पीड़ा को समझ व जान सकें।

मोदी रैली से भाजपा को नहीं होगा फायदा

प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री के इस आयोजन को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की हताशा व हार के डर को दूर करने का एक असफल प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं।

केंद्र सरकार के आठ साल का जश्न हिमाचल प्रदेश में आयोजित करने का कोई औचित्य ही नहीं था। प्रदेश पहले ही 70 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ तले डूब गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश को इस आर्थिक संकट से उभरने के लिए कोई राहत पैकेज न देना प्रदेश के साथ एक बड़ा अन्याय है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश्वसियों से जो वादे किए थे आज के उनके संबोधन में उनका कोई भी उल्लेख नहीं था। प्रधानमंत्री के दौरे से जो उम्मीदें प्रदेश के लोगों को थी वह सब धरी की धरी रह गईं।

About The Author

You may have missed