PM मोदी: मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर पहुंचे घर; पांव पखारे, मिठाई खिलाई, पैर छू लिया आशीर्वाद….

Spread the love
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है।
  • मां के जन्मदिन पर पीएम उनसे मिलने गांधीनगर स्थित घर पहुंचे।
  • पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

गांधीनगर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, जून ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी आज 100वें वर्ष में प्रवेश कर गईं। मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी उनसे मिलने गांधीनगर स्थित घर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीराबेन के साथ करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया। मां उनके लिए प्रेरणास्रोत रही हैं।

उन्होंने तांबे के बर्तन में मां के पैर पखारे, इसके बाद उन्हें मिठाई खिलाई। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में पीएम मां के पैर पखारते, मिठाई खिलाते हुए देखा जा सकता है। पीएम ने मां का आशीर्वाद लिया और अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए। बता दें किप्रधानमंत्री बनने के बाद भी पीएम मोदी कई मौकों पर गुजरात आकर मां का आशीर्वाद ले चुके हैं। उन्हें अपनी मां के प्रति विशेष लगाव है।

बताते चलें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे शुक्रवार रात अहमदाबाद पहुंचे जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया। यहां से उन्हें गांधीनगर राजभवन ले जाया गया जहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया।

प्रधानमंत्री शनिवार को वडोदरा में 21 हजार करोड़ की खेड़ा, आणंद, पंचमहल, वडोदरा व छोटा उदेपुर जिले में विविध विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पावागढ़ कालिका माता मंदिर जाएंगे जहां दर्शन व नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

साभार: एजेंसियां, Lokmat News, ANI, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed