आंधी-तूफान-वर्षा से फसलों को हुये नुक्सान की भरपाई करे सरकार- संजय चौहान….

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) प्रदेश सरकार से मांग करती है कि पिछले दिनों ओलावृष्टि, भारी वर्षा व आंधी तूफान से प्रदेश के किसानों व बागवानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का तुरन्त जायज़ा लेकर उनको उचित मुआवजा देकर सरकार इसकी क्षतिपूर्ति करे।
पिछले कुछ दिनों से लगभग पूरे प्रदेश में भारी वर्षा आंधी तूफान व ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों की अनाज, फलों जिसमे सेब, गुठलीदार फल, चेरी, आम आदि व बेमौसमी सब्जियों जिसमे मटर, टमाटर, गोभी व अन्य सब्जियों को भारी क्षति हुई है। अभी तक लगभग 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान किसानो व बागवानों को इसके कारण उठाना पड़ा है। परन्तु सरकार ने कोई भी राहत अभी तक किसानों व बागवानों को इसकी भरपाई के लिये नहीं दी गई।
इस संकट की घड़ी में भी सरकार द्वारा किसानों व बागवानों को लागत वस्तुएं जिनमे विशेष रूप से खाद, बीज, फफूंदीनाशक, कीटनाशक आदि कहीं भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रही है। जिससे किसान व बागवान इस संकट के दौर में बाज़ार से महंगा सामान खरीदने के लिए मजबूर हो गया है।
पिछले दो दिनों में भारी ओलावृष्टि व आंधी तूफान के कारण शिमला जिला के रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई, टिककर, ठियोग, चौपाल, रामपुर, कोटगढ़, कुमारसैन, ननखड़ी, कुल्लू जिला के आनी, निरमण्ड, किन्नौर व मंडी जिला के सेराज, करसोग आदि क्षेत्रों में सेब व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
आज किसान व बागवान कोविड-19 के कारण पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस ओलावृष्टि, वर्षा व आंधी तूफान ने किसानों व बागवानों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है।

सी.पी.एम. मांग करती है कि सरकार किसानों व बागवानों की ओलावृष्टि व आंधी तूफान से हुई इस भारी क्षतिपूर्ति के लिए तुरन्त उचित राहत प्रदान करे। आज प्रदेश के किसानों व बागवानों की आर्थिक दशा को देखते हुए प्रदेश की सरकार एक राहत पैकेज घोषित कर उसको लागू करे। इस पैकेज के माध्यम से सरकार किसानों व बागवानों को नकद राहत प्रदान करने का कार्य करे ताकि आज जिस आर्थिक संकट का सामना किसान व बागवान कर रहे है उसे कुछ राहत मिल सके।
किसानों व बागवानों को लागत वस्तुओं को अनुदान पर किसानों व बागवानों को तुरन्त उपलब्ध करवाए। सरकार किसानों व बागवानों के कर्ज को माफ कर उन्हें तुरन्त राहत प्रदान करे। यदि सरकार इस संकट की घड़ी में किसानो व बागवानों की राहत नहीं प्रदान करती तो इनका आर्थिक संकट और बढ़ेगा तथा प्रदेश की कृषि व बागवानी का क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा।
ओलावृष्टि, भारी वर्षा व आंधी तूफान से प्रदेश के किसानों व बागवानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का तुरन्त जायज़ा लेकर उनको उचित मुआवजा दे सरकार, संजय चौहान ने की मांग, देखे वीडियो..
वीडियो साभार: हिमदर्शन
About The Author
