अदालतों में 4.70 करोड़ के करीब लंबित मामलों को लेकर चिंतित ‘ जन शक्ति आवाज मंच’ ने शिमला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस…..

Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 25, जून ) जन शक्ति आवाज मंच के राष्ट्रीय संयोजक रणधीर सिंह बधरान (पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ) और राज्य संयोजक नवलेश वर्मा (अधिवक्ता हिमाचल हाईकोर्ट) ने आज प्रेस क्लब शिमला के परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की विभिन्न अदालतों में 4.70 करोड़ के करीब लंबित मामलों को लेकर बात रखी।

प्रेस वार्ता को जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि अदालतों में लंबित मामलों का एक कारण न्यायाधीशों की अदालतों में कमी है। मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मांग की कि देश की अदालतों में जजों के खाली पड़े पदों को यथा शीघ्र भरा जाना चाहिए जिससे लंबित पड़े मामलों का निपटारा किया जा सके।

You may have missed