विजिलेंस की दबिश: एमवीआइ व बिचौलियों को 5 लाख 70 हजार रुपये के साथ पकड़ा, पढ़े पूरी खबर….
सोलन/अर्की: पहाड़ी खेती, समाचार( 29, जून ) भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो यानी विजिलेंस की टीम ने एमवीआइ और एक बिचौलिए (दलाल) को 5 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत के साथ अर्की दाड़लाघाट के बाघल होटल में पकड़ा है।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विजिलेंस टीम ने यह कार्यवाही अमल में लाई है। विजिलेंस के पास लंबे समय से ये शिकायतें आ रही थीं कि MVI और बिचौलियों के बीच लेन-देन किया जा रहा है जिसके चलते बीती रात विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी।
इस दौरान 5 लाख 70 हजार रुपये की राशि बरामद की गई है। विजिलेंस ने परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) और एक बिचौलियों को पैसे के लेनदेन करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और पासिंग के लिए हो रहे लेनदेन चलते दाड़लाघाट स्थित बागल होटल मे विजिलेंस ने दबिश दी है।
साभार: एजेंसियां, हिमदर्शन समाचार, सोशल मीडिया नेटवर्क।