शिमला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मास्टर डिग्री के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई…..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 04, जुलाई ) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न बैचलर / मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में अगले वर्ष / सैमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।
जुलाई 2021 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (यार्षिक पद्धति) तथा जनवरी 2022 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (सेमेस्टर पद्धति) कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत सभी छात्र पुनः पंजीकरण (Re-registration) के लिए पात्र होंगे।
पुनः पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 य 2624613 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश भर से कई छात्र ऐसे थे जो तय समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। ये लोग इग्नू से मांग उठा रहे थे कि आवेदन की तिथि को बढाया जाए। इग्नू के इस फैंसले से उन्हें राहत मिली है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर जोगिंदर यादव के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वो इग्नू के नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
