कुल्लू में फटा बादल, आया सैलाब! पुल टूटा, कुछ के बहने की आशंका, शिमला में लैंडस्लाइड से एक मौत….
कुल्लू: पहाड़ी खेती, समाचार( 06, जुलाई ) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज बुधवार की सुबह बादल फट गया। चोज गांव में इस आसमानी आपदा आने के बाद सैलाब जैसी नौबत देखने को मिली। जगह-जगह सड़कें और इलाके जलमग्न नजर आए, जबकि एक पुल के टूटने की खबर है।घटना में कुछ लोगों के बह जाने की भी आशंका है।
कुल्लू के एसपी गुरुदेव शर्मा ने समाचार एजेंसी एनएनआई को बताया, “भारी बारिश की वजह से कुल्लू जिला की मणिकरण घाटी में बाढ़ आ गई है। नतीजतन चोज गांव में दर्जनों घर और कैंपिंग साइट्स को नुकसान पहुंचा है।”
वहीं दूसरी तरफ शिमला पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि शहर के ढली में बारिश के बाद लैंडस्लाइड में एक लड़की की जान चली गई। जिस जगह जमीन खिसकी मृतका वहीं सड़क किनारे सो रही थी। इस घटना में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार: एजेंसियां ,Times Now नवभारत, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।