अमरनाथ गुफा से 2 Km. दूर फटा बादल, 5 लोगों की मौत, रोकी गई यात्रा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सामने आया तबाही का Video….
ITBP की ओर से बताया गया है कि भारी बारिश के बाद अमरनाथ गुफा के ऊपर से पानी काफी मात्रा में अचानक नीचे बह कर आया। इस दौरान लगभग 25 टेंट और 2 लंगर तबाह हो गए। अब बारिश रुक चुकी है और राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर भी रवाना किए गए हैं।
जम्मु कश्मीर: पहाड़ी खेती, समाचार( 08, जुलाई ) प्राप्त जानकारी अनुसार अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फट गया। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब मौके पर करीब बारह हजार यात्री मौजूद थे।
हादसे के तुरंत बाद फिलहाल के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर यह घटना हुई है। न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ की गुफा के नीचे शाम साढ़े पांच बजे के करीब बादल फटा और भारी मात्रा में पानी नीचे बह कर गया। इसकी चपेट में आने के चलते पांच लोगों की मौत और कई लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर NDRF, SDRF और तमाम संबंधित एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर रवाना
एजेंसी ने ITBP के हवाले से बताया है कि भारी बारिश के बाद ऊपर से पानी काफी मात्रा में अचानक नीचे बह कर आया है। इस दौरान लगभग 25 टेंट और 2 लंगर तबाह हो गए हैं। ITBP के मुताबिक अब बारिश रुक चुकी है और राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। ITBP भी अन्य एजेंसियों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर भी रवाना किए गए हैं और घायलों को एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है। भारी बारिश के बाद जो पानी बहकर आया उसमें कई लोगों के बहने की सूचना भी मिल रही है। बताया जा रहा है कि कई लोग लापता हैं। वहीं घायलों को उपचार के लिए यात्री टेंट में ले जाया गया है।
पुलिस ने की दो लोगों की मौत की पुष्टि
कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि पवित्र गुफा के पास भारी बारिश के चलते कई लंगर पूरी तरह तबाह हो गए। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस ने दो मौतों की पुष्टि की है और बताया है कि राज्य पुलिस बल भी रेस्क्यू में जुटा हुआ है। घायलों को एयलिफ्ट भी किया जा रहा है। कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
साभार: एजेंसियां,ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।