हिमाचल प्रदेश के चौपाल में देखते ही देखते जमींदोज हो गई 4 मंजिला इमारत- देखें वायरल वीडियो……

IMG_20220709_153954
Spread the love

शिमला/चौपाल: पहाड़ी खेती, समाचार( 09, जुलाई ) हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपाता नजर आ रहा है।जिला शिमला के चौपाल इलाके में इमारत की नींव कच्ची होने की वजह से चार मंजिला इमारत मिट्टी के मलबे में तबदील हो गई। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से इमारत की नींव कच्ची हो गई थी।

घटना के समय इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ कई अन्य रेस्टोरेंट और ढाबे भी चल रहे थे। इमारत गिरने की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

About The Author

You may have missed