हिमाचल:आरडी धीमान ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार, जयराम सरकार के सातवें मुख्य सचिव….

full8947
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 15, जुलाई ) आरडी धीमान ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव का पदभार आज से  संभाल लिया है। पूर्व मुख्य सचिव राम शुभग की उपस्थिति में उन्होंने अपना पदभार संभाला। मालूम हो कि वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी धीमान को हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उनकी नियुक्ति वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह के स्थान पर की गई है। वह वर्तमान जय राम सरकार के सातवें मुख्य सचिव हैं।

आरडी धीमान ने पद संभालने पर कहा कि उन्होंने राज्य में कई मुकाम पर काम किया हैं। हर जगह चैलेंजज होते हैं। सरकार ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसका निर्वहन बखूबी से करेंगे। सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से रेगुलेट कर जनता तक पहुंचे इसका प्रयास रहेगा। प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर केंद्र सरकार ही गाइडलाइन जारी करती है। प्रदेश में मामले बढ़े हैं लेकिन स्थिति सामान्य हैं। मामलों को बढ़ता देख जो भी गाइडलाइन होगी उसका पालन करवाया जाएगा।

About The Author

You may have missed