सोलन से शिमला आ रही एचआरटीसी बस में लावारिस बैग से 333.63 ग्राम चिट्टा बरामद, पढ़े पूरी खबर….

Spread the love

प्रदेश में चिट्ठे से जुड़े काराेबार को लेकर लगातार पुलिस की चिंता बढ़ रही है। बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साेलन से शिमला आ रही एचआरटीसी की एक बस में 333.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 16, जुलाई ) शिमला में बीती रात पुलिस ने एचआरटीसी की बस में आ रही चिट्ठा की खेप बरामद की है। हालांकि, आरोपी पहले ही फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार आधी रात करीब 12:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सोलन से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस नंबर HP10A-9613 में नशे की खेप लाई जा रही है।

शिमला पुलिस ने शोघी में नाका लगाया और बस को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में बने लोहे के रैक के ऊपर एक बैग में 333.63 ग्राम चिट्टा मिला। पूछताछ करने पर बैग के मालिक का पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि शायद आरोपी को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी, ऐसे में वह पहले ही किसी स्टेशन पर उतर गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस संबंध में एचआरटीसी स्टाफ और कुछ सवारियों से पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अब इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि बस में बैग किसने रखा। केस एफआईआर नंबर 176/22 यू/एस 21 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं।

You may have missed