मध्य प्रदेश: यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, 12 की मौत, 15 लोग बचाए गए……

MP Bus एक्सीडेंट
Spread the love

खरगोन: पहाड़ी खेती, समाचार( 18, जुलाई ) मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई। हादसे में 12 की मौत हो गई और 15 लोग बचाए गए। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने खलघाट, खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया।

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सीएम खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। हादसे के बाद बस को क्रेन के द्वारा निकाल लिया गया है। सीएम चौहान ने साथ ही खरगोन कलेक्टर से फोन पर फिर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed