हिमाचल में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, IGMC के 10 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 17 मरीजों का हो रहा इलाज, लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत, पढ़ें पूरी खबर….

full9074
Spread the love

हिमाचल में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, IGMC के 10 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 17 मरीजों का हो रहा इलाज, लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत : डॉ. जनकराज

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 22, जुलाई ) शिमला जिला में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। बीते दिन  जिला शिमला में एक व्यक्ति की मौत और 100 नए पॉजीटिव मामले सामने आए थे और अब जिला में  एक्टिव मामलों का आंकड़ा 530 पहुंच गया है।

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में दस डॉक्टर कोरोना पोसिटिव हो गए हैं इसके अलावा अस्पताल में 17 कोरोना के मरीज उपचाराधीन हैं। जिनका इलाज मैक शिफ्ट अस्पताल में हो रहा है। अस्पताल में हर रोज हजारों लोग इलाज करवाने आते हैं ऐसे में कोरोना के मामले और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। वही अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कोरोना से निपटने के लिए  अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।

आइजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनकराज ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि  कोरोना के मामले अब दोबारा से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगो को एहतियात बरतने की जरूरत है। अस्पताल में 17 मरीज उपचाराधीन हैं और दस डॉक्टर भी कोरोना पोसिटिव हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार है और अस्पताल में 350 कोविड मरीजों के इलाज करने का प्रावधान है और यदि मामले बढ़ते हैं तो उससे निपटने के लिए भी तैयार हैं। पिछले ढाई साल में igmc अस्पताल में 5 हजार कोरोना मरीजों का इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना इलाज तो कर सकती लेकिन कोरोना ज्यादा न फैले इसके लिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और कोरोना नियमों का पालन करें ताकि कोविड से बचा जा सके।

About The Author

You may have missed