रोटरेक्ट क्लब, रोटरी क्लब और इनर व्हील शिमला मिडटाउन के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित- लगभग 200 वृक्ष रोपित…..

Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 24, जुलाई ) आज रविवार को टॉप गियर मोटर वर्कशॉप हिल तारादेवी के निकट वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वृक्षारोपण का कार्यक्रम संयुक्त रूप से रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन, रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन और इनर व्हील शिमला मिडटाउन तीनों क्लबों के द्वारा किया गया।

इस मौके पर माननीय कृष्ण कुमार संभागीय वन अधिकारी मुख्य अतिथि रहे।


रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन उस स्थान को अगले दस वर्षों के लिए वृक्षारोपण और सभी रख- रखाव के लिए गोद लेने जा रहा हैं। इसी श्रृंखला के पहले चरण में लगभग 200 वृक्षारोपण किये गये। क्लबो की इस परियोजना को सफल बनाने के लिए लगातार दस वर्षों तक अपनी उपस्थिति, सेवाएं और समर्थन देती रहेगी।

रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता ने विस्तार से बताते हुए कहा कि वृक्ष भूमि-स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और मनुष्य के स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए यह कार्यक्रम तीनों क्लब मिलकर करते रहते हैं।

इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता, सेक्रेटरी सान्या चौहान, जोएनट सेक्रटरी शिवांगीनी, आईएसडी उमंग सिंह, किरण, मनीष, आदि के साथ सहयोग दिया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन के प्रेसिडेंट जे.के. पाठक, चेयरमैन अनूप मेहता, सेक्रेट्री आशा मारिया, मनवीर बहारा आदि व इनर व्हील शिमला मिडटाउन के प्रेसिडेंट नमिता गुप्ता, सेक्रेट्री ढवलदीप आदि मौजूद रहे।


You may have missed