तेलंगाना की राज्यपाल ने बचाई सहयात्री IPS की जान, इंडिगो की फ्लाइट में दिखा ‘डॉक्टर अवतार’…..

IMG_20220724_220519
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 24, जुलाई )  इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में दिल्ली से हैदराबाद आने के दौरान एक राज्यपाल का ‘डॉक्टर अवतार’ सामने आया। घटना शुक्रवार की है। सह-यात्री ने जब बेचैनी की शिकायत की उस समय तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।

बेचैनी की शिकायत, राज्यपाल ने संभाला मोर्चा

बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, पेशे से डॉक्टर भी हैं। एक सह-यात्री ने शुक्रवार को दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के दौरान बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद गवर्नर सुंदरराजन ने साथी यात्री की मदद की।

अचानक बीमार पड़ा सहयात्री

उसी विमान में यात्रा कर रहे ट्विटर यूजर रवि चंदर नाइक मुदावथ (@iammrcn) ने ट्वीट किया, आज मैंने गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन (ट्विटर हैंडल- @DrTamilisaiGuv) के साथ सफर किया। उसने दिल्ली से हैदराबाद जाने वाले विमान में एक मरीज का इलाज किया। रवि चंदर ने बताया कि उड़ाने के दौरान अचानक यात्री बीमार पड़ गया जिसका गवर्नर ने इलाज किया।

https://twitter.com/iammrcn/status/1550731143770943488?s=20&t=D5KEP-tiPFrhLed1ENZsbA
https://twitter.com/iammrcn/status/1550731143770943488?s=20&t=D5KEP-tiPFrhLed1ENZsbA

1994 बैच के IPS अधिकारी

सोशल मीडिया पर अपलोड तस्वीरों में सुंदरराजन सह-यात्री का इलाज करते देखी जा सकती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीड़ित अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। गवर्नर से मदद मिलने के बाद 1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला (Kripanand Tripathi Ujela) ने बताया, मैडम गवर्नर ने मेरी जान बचाई। उन्होंने एक मां की तरह मेरी मदद की। अन्यथा, मैं इसे अस्पताल नहीं बना सकता था।

हार्टबीट 39 तक गिरी

1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला आंध्र प्रदेश कैडर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, गवर्नर जब उसने मेरी हृदय गति को मापा, तो वह सिर्फ 39 थी, उन्होंने मुझे आगे झुकने की सलाह दी और मुझे आराम करने में मदद की, जिससे मेरी सांस स्थिर हो गई।

अस्पताल पहुंचने पर डेंगू निकला

उजेला एडीजीपी (सड़क सुरक्षा) के पद पर सेवारत हैं। उड़ान के उतरने के बाद उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डेंगू बुखार होने का पता चला। उनका प्लेटलेट्स काउंट 14,000 तक नीचे गिर गया, जो अलार्मिंग रेंज में मानी जाती है। उन्होंने पूर्व भाजपा नेता तमिलिसाई के बारे में कहा, ‘उन्होंने मुझे एक नया जीवन दिया।’

हार्टबीट 39 तक गिरी

महिला राज्यपाल सुपरहीरो !

महिला राज्यपाल सुपरहीरो !

इंडिगो ने राज्यपाल सुंदरराजन को ‘सुपरहीरो’ करार दिया। इंडिगो ने कहा कि राज्यपाल का उनके विमान में यात्रा करना खुशी का मौका था। गवर्नर सुंदरराजन ने कहा, एयर-होस्टेस के ‘पैनिक कॉल’ का जवाब देते हुए उन्होंने यात्री की मदद की। एयरहोस्टेस ने पूछा कि क्या विमान में कोई डॉक्टर है? गवर्नर ने ट्वीट किया, पीछे की ओर दौड़ने के लिए उठी, देखा कि यात्री पसीने से तर-बतर है। अपच के लक्षण दिख रहे थे।

इंडिगो कर्मचारियों की सराहना

उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार और सहायक दवाओं की खुराक के बाद यात्री को आराम मिला। उनके चेहरे पर मुस्कान थी। हैदराबाद लैंड करने के बाद यात्री को व्हीलचेयर की मदद से हवाई अड्डे के मेडिकल बूथ पर ले जाया गया। गवर्नर तमिलिसाई ने समय पर अलर्ट और मेडिकल सुविधा के लिए इंडिगो की एयरहोस्टेस और कर्मचारियों की सराहना करने की अपील की।

Indigo में ही भागवत कराड की ‘डॉक्टरी’

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड भी एक विमान में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान सहयात्री की मदद करते दिखे थे। संयोग से यह विमान भी इंडिगो का ही था। दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में भागवत कराड ने फ्लाइट में इमरजेंसी की घोषणा पर मदद के हाथ बढ़ाए थे।

साभार: एजेंसियां, ट्वीटर,oneindia.com, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed