दुःखद-विचित्र संयोग: सर्पदंश से हुई बड़े भाई की मौत, अंतिम संस्कार से लौटे छोटे भाई को भी सांप ने काटा, मौत……

IMG_20220805_150501
Spread the love

बलरामपुर : पहाड़ी खेती, समाचार( 05, अगस्त ) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सांप के काटने से दो भाईयों की मौत का मामला सामने आया है। जबकि एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो अगस्त को ही एक भाई को सांप ने काटा था और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था और उसके बाद सांप ने दूसरे भाई और एक रिश्तेदार को भी काट लिया है। जिसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई।

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है और स्थानीय लोग दहशत में हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि सांप किसी अन्य को भी अपना शिकार बना सकता है।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले में जहरीले सांप के काटने से दो भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 अगस्त को भावनापुर गांव में अरविंद मिश्रा की सांप के काटने से मौत गई थी। सांप के काटन के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से मिश्रा को बहराइच रेफर कर दिया गया और अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को ही लुधियाना से अरविंद मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसका छोटा भाई गोविंद मिश्रा भी पहुंचा था। गोविंद और उनके रिश्तेदार चंदशेखर पांडे अंतिम संस्कार के बाद घर पर ही रुक गए थे। लेकिन रात में सोते समय जहरीले सांप ने गोविंद मिश्रा और चंदशेखर पांडेय को भी काट लिया।
छोटे भाई की भी मौत

बताया जा रहा है कि गोविंद और चंद्रशेखर पांडे को सांप के काटने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंद मिश्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने गोविंद मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि चंद्रशेखर पांडेय की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। एक ही घर में दो भाईयों की मौत के बाद घर और गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग डरे हुए हैं।
सीएमओ और वन विभाग की टीम पहुंची

इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वन विभाग की टीम वहां पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया। जबकि क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला भी वहां पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

साभार: एजेंसियां, TV 9 भारतवर्ष,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed