हर सवाल का माकूल जवाब देगी सरकार, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का नहीं है कोई औचित्य : CM जयराम ठाकुर…..

IMG-20220810-WA0007
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 10, अगस्त )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर हमला साधा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष बेवजह अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस अविश्वास प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल विरोध करने के लिए कुछ विधायक काले बिल्ले बांध कर आए हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने विपक्ष के मित्र विधायकों से काले बिल्ले लगाने का कारण पूछा, तो विधायकों ने कहा कि वह इसका कारण नहीं जानते और पार्टी के निर्देशों पर ही बिल्ले बांध कर आए हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। यदि विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगा, तो उन्हें जवाब सुनने का भी दम रखना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार सशक्त होकर खड़ी है और विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देगी।

About The Author

You may have missed