एसएफआई ने किया विधानसभा का घेराव, बोले बीजेपी सरकार में भर्तियों में हो रही गड़बड़ीयां, बेरोजगार युवाओं के साथ किया जा रहा छलावा, पढ़ें पूरी खबर..

full9155
Spread the love

एसएफआई ने किया विधानसभा का घेराव, बोले बीजेपी सरकार में भर्तियों में हो रही गड़बड़ीयां, बेरोजगार युवाओं के साथ किया जा रहा छलावा, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 12, अगस्त )हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज छात्र संगठन एसएफआई व डिवाईएफआई ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया। एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान तक रैली निकाली।

चौड़ा मैदान में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इन्हें आगे जाने से रोका जहां इनकी पुलिस के साथ झड़प ही हो गई। एसएफआई ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार ने भर्तियों में धांधली की है जिससे काबिल युवा बेरोजगार हुआ है।

एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बैकडोर भर्तियां कर रही है। एक संगठन विशेष के लोगों को नियमों को ताक पर रख कर भर्ती किया जा रहा जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिटीए के नाम पर करोड़ों रूपये एकत्रित किए जा रहें हैं लेकिन कहां इसका उपयोग किया जा रहा इसका पता नहीं है।

About The Author

You may have missed