हिमाचल: ‘ मां शिकारी देवी’ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, पांच लोग हुए घायल……

IMG_20220814_190117
Spread the love

मंडी : पहाड़ी खेती, समाचार( 14, अगस्त ) प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 10बजे के करीब हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल गोहर के काढ़ा मोड़ में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

चार घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बगसैड भर्ती करवाया गया है। जबकि, एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नैरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पांचों लोग निजी कार एचपी 78 3849 में सवार होकर माता शिकारी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में घायल हुए पांच लोगों की पहचान निर्मला देवी (67), सुभद्रा कुमारी (42), शीतल ठाकुर (22), कोमल ठाकुर (20) और कार चालक अंकुश कुमार (32) के रूप में हुई है।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल बगसैड ले जाया गया, जिसमें से एक महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

About The Author

You may have missed