रामपुर बुशहर के नोगली में एक दिवसीय ‘ डिजिटल वित्तीय साक्षरता’ शिविर अयोजित…..

IMG_20220818_213931
Spread the love

नोगली (रामपुर बुशहर) :  पहाड़ी खेती, समाचार( 18, अगस्त ) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड के सहयोग से रामपुर बुशहर के नोगली स्थित ग्राम बतूना में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता सलाहकार प्रकाश ठाकुर (प्रबंधक) ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं जैसे: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ।

एक दिवसीय शिविर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ऑनलाइन सुविधा के साथ – साथ सहकारी बैंक में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को ATM के उपयोग और सावधानियों के बारे में भी बताया गया। साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान शातिर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी की बढ़ती दर और इसके बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। शिविर में बैंक द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

शिविर में SHG बतूना, जय देवता SHG बतूनटू, SHG जय भोलेनाथ तनसेरी, SHG जगवेति अजेवेका तनसेरी, SHG जय माई भगवती बटूना ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अन्त में प्रकाश ठाकुर ने सब का धन्यवाद किया।

About The Author

You may have missed