शिमला में जल संकट : पेयजल स्रोतों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से शिमला शहर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 21, अगस्त ) भरी पूरी बरसात में भी राजधानी शिमला में जल संकट गहरा गया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण पेयजल स्रोतों में बाढ़ आ गई है। इसके कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई है।

बता दें कि शहर में 45 से 46 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। रविवार को शिमला शहर के लिए केवल 10.61 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की ही आपूर्ति हुई।

प्रदेश भर में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ से पेयजल स्रोत प्रभावित हुए है।

वीडियो साभार : हिमदर्शन

रविवार को केवल शिमला शहर में अस्पतालों को ही पानी की आपूर्ति दी गई, जबकि शहर में पहले ही तीसरे दिन पानी मिल रहा है। इसमें भी लोगों को कम सप्लाई दी जा रही है। यही कारण है कि अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम बाढ़ से उत्पन्न हुई समस्या से निपटने के लिए प्रयत्न करने में जुटा हुआ है।

शिमला शहर में सरकारी कार्यालय, शौचालयों और प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से भी पानी दिया जा रहा है। ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी की ज्यादा कमी है वहां बीते 10 अगस्त से टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी दिया जा रहा है। शहर में गिरि, गुम्मा, सियोग, चैयड़, चुरट, कोटी ब्रांडी से शहर को जलापूर्ति होती है और आजकल सबसे अधिक परेशानी गिरि योजना में गाद आने के कारण हो रही है। यहां करीब 18 से 24 एमएलडी तक पानी आता है, लेकिन यहां से आज 2.15 एमएलडी ही पानी आ पा रहा है।

Total Water Received up to 5:00pm 21-08-2022

Gumma. 4.73mls

Giri. 2.15mls

Churot 1.88mls

Seog 0.49mls

Chairh 0.00mls

K/brandi 1.36mls Total. 10.61mls

You may have missed