रामपुर बुशहर के सरहान में एक दिवसीय ‘ डिजिटल वित्तीय साक्षरता’ शिविर अयोजित…..

IMG_20220822_210606
Spread the love

सरहान बुशैहर : पहाड़ी खेती, समाचार( 22, अगस्त )आज सरहान बुशैहर मे डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे कार्याकारी सहायक सतीश कुमार ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं, जो कि बैंक के माध्यम से चलाई जा रही है के बारे मे जागरुक करवाया।

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शामिल है जिसके बारे ही कार्याकारी सहायक सतीश कुमार ने विस्तार से लोगो को जानकारी दी। इस वितीय शिविर में 54 लोगो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । ज़िसमे सौरभ नेगी ,शमशेर सिंह ,पुष्पा ,सात्या , आदि ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

About The Author

You may have missed