मौसम अलर्ट : हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के इन जिलों में अगले तीन घंटों में अचानक बाढ़ व भूस्खलन का खतरा, पढ़ें पूरी खबर..

full9201
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 24, अगस्त ) हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। वहीं, बारिश के बाद धूप खिलते ही जमीन दरकने लगी है। मिट्टी सिकुड़ने से भूस्खलन के मामले बढ़ गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 38 मकान और 77 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुईं। प्रदेश में 89 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। 86 बिजली ट्रांसफार्मर और 85 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मंगलवार शाम तक कुल्लू में 36, चंबा में 35, मंडी में 12 और सोलन-कांगड़ा में तीन-तीन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी।

चंबा में 52, मंडी में 24 और कुल्लू में 10 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहने से सैकड़ों गांवों में बिजली सप्लाई गुल रही। 85 पेयजल योजनाएं बंद होने से जिला चंबा के कई गांवों में पीने के पानी का संकट गहरा गया है। मंगलवार को कांगड़ा में 15, मंडी में 13, हमीरपुर में तीन, चंबा-कुल्लू-शिमला में एक-एक और सोलन-ऊना में दो-दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 41, मंडी में 26, कुल्लू में तीन, सोलन-चंबा में दो-दो और हमीरपुर-शिमला में एक-एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1, 35, 035 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

अगले तीन घंटों में अचानक बाढ़ व भूस्खलन का खतरा

विभाग के अनुसार आज अगले तीन घंटों के दौरान भाखड़ा, घुमारवीं, कंडाघाट, शिमला रामपुर, निरमंड, आनी, ऊना, बंगाना, हमीरपुर, बड़सर, भोरंज, सलापड़, सरकाघाट जोगिंद्रनगर, बिलिंग, बैजनाथ के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है। विभाग के अनुसार ऊना, हमीरपुर, मंडी और आसपास के इलाकों में एक या दो बार भारी बारिश होगी।

भटियात उपमंडल में 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद

उपायुक्त चंबा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भटियात एवं सिहुंता तहसील के सभी सरकारी, निजी स्कूल, आईटीआई, महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 अगस्त को बंद रहेंगे, क्योंकि भटियात उपमंडल के सड़क नेटवर्क और गांवों के रास्तों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। लिहाजा, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख सार्वजनिक सुरक्षा का मामला होने के कारण इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

About The Author

You may have missed