शिमला में सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त: शोघी-मेहली बायपास रोड पर हुआ हादसा; 11 लाख का सेब बर्बाद, 2 लोग घायल…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 03, सितंबर )हिमाचल की राजधानी शिमला के शोघी-मेहली बायपास रोड पर शनिवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ट्रक सेब की पेटियों से लदा हुआ था। इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए IGMC ले जाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबीर सिंह निवासी अशोक नगर, मध्य प्रदेश ने मामला दर्ज करवाया है कि वह ट्रक नंबर RJ-11GB- 0515 में सवार होकर शोघी-मेहली बायपास रोड पर जा रहे थे। जैसे ही सीवरेज प्लांट के पास पहुंचे, ट्रक ड्राइवर ने शार्ट कट लिया और ट्रक रोड से नीचे गिर गया। ट्रक में सेब के 745 बॉक्स थे। इसकी कीमत बाजार में लगभग 11 लाख रुपए है। ऐसे में सेब की सारी बेटियां बर्बाद हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक किसी लदानी का था जो राजस्थान के जयपुर जा रहा था। जयपुर की मंडी में ये सेब बेचे जाने थे। ऐसे में लदानी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मैकेनिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो अब इसकी जांच करेगी। वहीं ट्रक मालिक को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

About The Author
