अफगानिस्तान: काबुल के स्कूल में आत्मघाती बम धमाका, 46 लड़कियों समेत 53 की मौत….

IMG_20221003_210344
Spread the love

काबुल : पहाड़ी खेती, समाचार( 03, अक्टूबर) प्राप्त जानकारी अनुसार अफगानिस्तान एक बार फिर से बम धमाके से दहल उठा है। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर एक स्कूल में आत्मघाती बम धमाका हुआ है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 53 लोगों की मौत हो गई है।

इसमें 46 लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

समाचार एजेंसी एएफपी ने संयुक्त राष्ट्र के हवाले से बताया कि काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम धमाका हुआ है। ये ब्लास्ट 30 सितंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शैक्षणिक संस्थान में हुआ है। शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि आत्मघाती हमले में 19 लोग मारे गए थे। लेकिन इस हमले में 53 लोगों की जान गई है। इसमें 46 लड़कियां शामिल हैं। इसके साथ ही करीब 110 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि काबुल के शिया इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्कूल पर हमला किया। विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज एजुकेशन सेंटर में हुआ। जब ये हमला हुआ था तब क्लास खचाखच भरी हुई थी। ब्लास्ट के बाद शवों के चिथड़े उड़ गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खून से लथपथ पीड़ितों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में हाई स्कूल के ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे थे, इसमें छात्र और छात्राएं शामिल हैं। जब विस्फोट हुआ उस समय ये छात्रा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की प्रैक्टिस कर रहे थे।

अफगानिस्तान में आमतौर पर शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं।उन्होंने कहा कि नागरिक ठिकानों पर हमला करना दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों की कमी को साबित करता है। इस विस्फोट की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मृतकों और घायलों की लिस्ट दीवारों पर चस्पा कर दी गई।

साभार: एजेंसियां, एएफपी, आज तक, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed