मल्लिकार्जुन खरगे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, पार्टी के तमाम बड़े नेता रहेंगे मौजूद….

IMG_20221026_092003
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 26, अक्टूबर) मल्लिकार्जुन खरगे 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने वाले पहले गैर-गांधी नेता हैं। 17 अक्टूबर को हुए मतदान में खरगे को 7,897 वोट मिले थे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बुधवार (26 अक्टूबर) को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। 17 अक्टूबर को हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खरगे को एक तरफा जीत हासिल हुई थी। उनके सामने प्रतिद्वंद्वी के रूप में शशि थरूर थे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी के अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इन सभी हितधारकों को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निमंत्रण भेजा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

साभार: एजेंसियां, ABP न्यूज़, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed