UNSC में भारत ने सुनाया आतंकी का ऑडियो- जहां बंदा दिखे मारो: जिसे सुन डरी दुनिया…..

IMG_20221029_090112
Spread the love

मुंबई : पहाड़ी खेती, समाचार( 29, अक्टूबर) संयुक्त राष्ट्र परिषद के दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन के पहले दिन भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र देशों को आतंकवाद और इससे हो रही समस्याओं के बारे में बताया।

उन्होंने मुंबई हमलों का जिक्र भी किया और कहा कि उस हमले में जो लोग दोषी पाए गए थे उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। सम्मेलन के दौरान मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर का ऑडियो भी प्ले किया गया। इस ऑडियो में यह आतंकी कह रहा है कि जहां भी बंदा दिख रहा है वहां फायर ठोको।

मुंबई हमलों के दौरान जब आतंकी नरीमन हाऊस पर थे। उस वक्त पाकिस्तानी आतंकी और 26/11 हमलों का साजिशकर्ता साजिद मीर ने एक आतंकी से कहा है कि, ‘जहां पर मूवमेंट नजर आती है, बंदा कोई छत पर आ रहा है, जा रहा है, उस पर फायर कर दो। उसे नहीं पता यहां क्या चल रहा है।’ इस ऑडियो क्लिप में नरीमन हाऊस में मौजूद आतंकी उसे ऐसा ही करने का आश्वासन दे रहा है।

यूएनएससी पर राजनीति हावी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से कार्रवाई करने में असमर्थ रही है।

विदेश मंत्री आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नयी और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल का मुकाबला विषय पर यहां आयोजित एक विशेष बैठक में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के पहले चरण का आयोजन दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस होटल में आयोजित किया जा रहा है। आतंकवादियों ने नवंबर 2008 को किए हमलों के दौरान इस होटल को भी निशाना बनाया था।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला

विदेश मंत्री ने कहा, 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं तथा उन्हें सजा नहीं दी गयी है। जयशंकर ने कहा कि यह स्थिति सामूहिक विश्वसनीयता और सामूहिक हित को कमतर करती है। जयशंकर ने कहा कि स्तब्ध करने वाला यह आतंकी हमला केवल मुंबई पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हुआ आतंकी हमला था।

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा, बल्कि आतंकवादियों ने इस पूरे शहर को बंधक बना लिया था और आतंकवादी सीमा पार से घुसे थे। उन्होंने कहा कि इन हमलों में 140 भारतीय नागरिकों और 23 देशों के 26 लोगों की मौत हो गयी थी। जयशंकर के साथ गबोन के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष माइकल मूसा ने यहां ताज महल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

साभार: एजेंसियां, TV 9 भारतवर्ष, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed