हिमाचल: मनाली से चंडीगढ़ जा रही पर्यटकों की बस बिलासपुर में पलटी, 18 घायल, चालक गिरफ्तार…..

बिलासपुर : पहाड़ी खेती, समाचार( 25, नवम्बर) प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर बिलासपुर में वीरवार मध्यरात्रि करीब दो बजे पर्यटकों से भरी बस के पलटने के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में घायल 18 व्यक्तियों को बस से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना में 13 पुरुष व पांच महिलाओं को चोटें आई हैं। 13 व्यक्तियों को आंशिक चोटें पहुंचने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है जबकि दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल में उपचाराधीन रखा है। तीन व्यक्तियों को पीजीआइ रेफर किया गया है । दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति अन्य राज्यों से संबंधित हैं।

छानबीन के दौरान बस सवार अमित राव पुत्र राम शरण गांव नंगल पुर्दिल जिला जालंधर (पंजाब) की शिकायत पर बस चालक राजेंद्र सिंह निवासी जिला गुरदासपुर (पंजाब) के खिलाफ धारा 279, 337 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर में पंजीकृत किया गया है। यह दुर्घटना बस चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से बस चलाने के कारण घटित हुई है। लग्जरी बस चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने की है। कहा कि सागर व्यू होटल के पास पंजाब नंबर की एक लग्जरी बस पीबी 01सी 9972 वीरवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
ये हुए हैं घायल
घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक दृष्टि में ओवरस्पीड के कारण हादसा पेश आ आया है।
घायलों की पहचान आरती जैन और राहुल जैन निवासी कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी, चांदी वली मुंबई, हर्ष व्यास निवासी गांव ब्रह्मपुर जिला उधमपुर राजस्थान, आशीष भिगारें निवासी सिद्धि विनायक, अनैक्स डोकली, थाने बेस्ट मुंबई, पूर्वी जैन निवासी सागर स्टेट जिला उदयपुर राजस्थान, दीवान चंद निवासी मिग कॉरेज हॉल टाउनशिप जिला नासिक महाराष्ट्र, प्रद्न्या गायकवाड़ निवासी सेक्टर-15 खारघर नवी मुंबई, सचिता नेहरा निवासी सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान, पंकज नेहरा, गणेश निवासी गोदावरी स्ट्रीट डाकघर मारपा जिला कोयामुतू तमिलनाडु, वर्षा नायक निवासी भुवनेश्वर ओडिशा, संवित कुमार, अमित राय निवासी गांव नंगल पुरोडिल, डाकघर लांबरा जिला जालंधर पंजाब, अंकित सिंह निवासी विश्व शांति सोसायटी, जिला थाने ईस्ट मुंबई, मुतू कृष्णा निवासी ब्राडी पार्क, साई बाबा कॉलोनी जिला कोयंबटूर तमिलनाडु के रूप में हुई है।
साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।


About The Author
