हिमाचल: मंत्री अनिरुद्ध सिंह को मिले ये महत्वपूर्ण विभाग, अन्य मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं.., पढ़े पूरी खबर..
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 08, जनवरी)कसुम्पटी विधानसभा से विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण कर ली है। प्रदेश सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण माना जाने वाला ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। अन्य मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाने वाले कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ग्रामीण इलाकों की तरह शहरी क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज पर भारी पड़े है। शिमला शहर से लगातार तीन चुनाव जीतने वाले पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को भाजपा ने इस बार कसुम्पटी से चुनाव मैदान में उतारा था। इस विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम शिमला के 12 वार्डों के अलावा 36 पंचायतों के दर्जनों गांवों शामिल हैं। अनिरुद्ध सिंह न सिर्फ ग्रामीण इलाकों में आगे रहे बल्कि शिमला शहर के ज्यादातर वार्डों में भी दबदबा कायम रखा।
आंकड़ों पर नजर डालें तो कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 108 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से सिर्फ 18 पर ही भारद्वाज को बढ़त मिली। बाकी 90 मतदान केंद्रों में कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह बड़ी बढ़त बनाते चले गए। इसी का नतीजा रहा कि अनिरुद्ध सिंह को महत्वपूर्ण माना जाने वाला ग्रामीण विकास एंव पंचायतीराज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।