सराहन बुशैहर के कालै गांव में एक दिवसीय ‘ डिजिटल वित्तीय साक्षरता’ शिविर आयोजित, लोगों को बताया बचत का महत्व …..

IMG_20230119_153459
Spread the love

सराहन बुशैहर : पहाड़ी खेती, समाचार( 19, जनवरी) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सराहन बुशैहर शाखा कार्यालय ने गुरुवार को कालै गांव में वित्तीय साक्षरता पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम नाबार्ड द्वारा प्रायोजित था। सराहन बुशैहर के शाखा प्रबंधक एमआर विमल एवं कार्यकारी सहायक सतीश रस्तोगी की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक एमआर विमल ने लोगों को बैंक द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में 46 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंक ऐप, हिम्पेसा और अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर नवजीत ठाकुर, शमशेर शौथा, नम्मी, सुषमा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed