सचिवालय में ड्यूटी टाइम में शराब पीकर आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की अब खैर नही, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम सुक्खू के निर्देशों के बाद हरकत में आया सचिवालय प्रशासन, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20230131_210349
Spread the love

सचिवालय में ड्यूटी टाइम में शराब पीकर आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की अब खैर नही, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम सुक्खू के निर्देशों के बाद हरकत में आया सचिवालय प्रशासन, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, जनवरी )हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कार्यालय समय में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के शराब पीकर आने की शिकायत हुई है। इसके बाद सचिवालय प्रशासन हरकत में आ गया है। सचिवालय प्रशासन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है और सभी प्रशासनिक सचिवों को इस संंबंध में एक चिट्ठी भेजी है। इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी अधिकारी शराब पीकर आया तो उसके खिलाफ सीसीएस कंडक्ट रूल्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उप सचिव सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में एक चिट्ठी सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी शाखा, अनुभाग अधिकारियों, निजी सचिवों आदि को लिखी है। इसमें लिखा है कि प्रशासन के ध्यान में कुछ ऐसे मामले आए हैं कि सचिवालय के विभिन्न स्तरों पर नियुक्त कुछ अधिकारी अथवा कर्मचारी कार्यालय समय में नशे वाले पेय के प्रभाव में रहते हैं।

यह कार्य नैतिकता के नियमों के खिलाफ है। ऐसा व्यवहार सरकारी अधिकारियों अथवा कर्मचारियों से अपेक्षित नहीं है। सभी अधिकारियों को इस मामले में सावधान रहने को कहा गया है।

कुछ दिन पहले यह मामला सीएम कार्यालय के ध्यान में भी लाया गया था। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने खुद गंभीरता दिखाते हुए इस बारे में अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। अब सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है।

About The Author

You may have missed