CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के जिस सरकारी स्कूल में की थी पढ़ाई, वहां बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, और पहाड़ी नाटी पर खूब झूमे, पढ़ें पूरी खबर..

full10013
Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, फरवरी )जिस स्कूल में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10वीं तक पढ़ाई की आज उसी स्कूल में वह मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। आज उनका छोटा शिमला सरकारी स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही उनके साथ पढ़े दोस्तों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके शिक्षक भी उनसे मिले। उनको भी सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक सरकारी स्कूल से पढ़ा हुआ व्यक्ति भी मुख्यमंत्री बन सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्कूल में पहुँचे हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़े-लिखे शिक्षक होते हैं और वही अच्छी पढ़ाई होती है लेकिन देखा देखी में लोग आज निजी स्कूलों का रुख कर रहे हैं। हिमाचल में डे बोर्डिंग स्कूल भी शुरू किए जायेंगे ताकि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का झुकाव हो सके।

About The Author

You may have missed