नगवाईं के पास फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी एच.आर.टी.सी. की बस , परिचालक समेत 5 घायल….

IMG_20230301_190911
Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार ( 01, मार्च )कुल्लू से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस मंडी-कुल्लू सीमा पर नगवाईं के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 14 यात्री मौजूद थे। हादसे में परिचालक और चार यात्रियों को चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी कुल्लू डिपो की नॉन स्टॉप बस बुधवार सुबह कुल्लू से शिमला जा रही थी।

लेकिन नगवाईं के पास फोरलेन पर मोड़ पार करते अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। दूसरे को पार करते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई। परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण नगवाईं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed