सावधान: लड़की के नाम और फोटो के सहारे कर ली लाखों रुपयों की ठगी- आरोपी गिरफ्तार, 7 दिन के लिए रिमांड पर भेजा : पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20230308_131547
Spread the love

सोलन :  पहाड़ी खेतीसमाचार ( 08, मार्च ) अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी मामले में अर्की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को 3 दिनों के भीतर राज्यस्थान से दबोच लिया है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय सलीम खान पुत्र सपत खान निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राजस्थान जो बीते सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक में पैसे निकलवाने ही जा रहा था उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कंडाघाट कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य साथियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। उन्होंने मोबाइल यूजर्स से अपील की है कि सोशल मीडिया में वीडियो कॉल गिरोह सक्रिय हुआ है ऐसे मामले में पैसे ना लुटाएं और स्थानीय पुलिस थाना से सहायता ले।

About The Author

You may have missed