जापानी लड़की ने होली में हुई बदसलूकी के बावजूद कहा- मुझे भारत से प्यार है, इस एक घटना से इस देश से घृणा नहीं कर सकते : पढ़ें पूरी खबर…..
नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार ( 12, मार्च )होली में हुई बदसलूकी को लेकर जापानी लड़की ने बड़ा दिल दिखाते हुए भारत के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है।
लड़की ने शनिवार को घटना को लेकर एक के बाद एक कई अपनी जापानी भाषा में ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, भारत एक ऐसा अद्भुत देश है जिससे आप इस घटना के होने पर भी घृणा नहीं कर सकते।
इस ट्वीट में उन्होंने कहा, सबसे बढ़कर, मुझे भारत के बारे में सब कुछ पसंद है, मैं वहां कई बार गयी हूं और यह एक आकर्षक देश है। यह एक अद्भुत देश है जिससे आप इस घटना के प्राप्त होने पर भी घृणा नहीं कर सकते। भारत और जापान हमेशा के लिए “तोमोदाची” (दोस्त) रहेंगे। होली के दिन हुई बदसलूकी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर उसने कहा, इस घटना के मद्देनजर, पुलिस ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल से होली के त्योहार पर महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में काफी कमी आएगी।
आपको बता दें कि जापानी लड़की के साथ सेंट्रल दिल्ली में होली के दिन हुई निंदनीय बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई भारतीय यूजर्स ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया।
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने शनिवार को बताया कि वीडियो में देखा गया कि विदेशी महिला के साथ कुछ लड़के बदतमीजी से होली खेलते नज़र आ रहे थे। हमने जापान की दूतावास में भी इस बारे में जानकारी ली लेकिन वहां भी शिकायत नहीं थी। हमने महिला से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
अधिकारी ने कहा कि हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और 3 लड़कों को हिरासत में लिया, जिसमें से 1 नाबालिग है। हमने मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत भी मामला दर्ज़ किया जिससे ऐसे लोगों को एक साफ संदेश दिया जा सके।
साभार: एजेंसियां, लोकमत न्यूज़, सोशल मीडिया नेटवर्क।