CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले पंचायत चौकीदार, चौकीदारों ने CM को सौंपा मांग पत्र, रखी ये मांगें, पढ़े पूरी खबर..

Spread the love

हिमाचल की पंचायतों में लंबे समय से नाममात्र मानदेय पर काम कर रहे पंचायत चौकीदार बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर से मिलने के लिए शिमला में उनके आवास स्थान ओक ओवर पहुंचे। इस दौरान पंचायत चौकीदारों ने अपना मांग पत्र सीएम को सौंपा..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 12, मार्च )हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार यूनियन के सदस्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मिले। पंचायत चौकीदारों ने सरकार से उनके लिए पॉलिसी बनाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत चौकीदारों ने अपना मांग पत्र सीएम को सौंपा। इसमें मांग की गई कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की तर्ज पर पंचायत चौकीदार के लिए भी नीति बनाई जाए। शिक्षा विभाग में वाटर गार्डों के लिए जिस तरह नीति बनाकर नियमित किया गया है ठीक उसी तरह पंचायत चौकीदारों को भी नियमित किया जाए।

पंचायत चौकीदारों ने रखी ये मांगें:

1. इसके अलावा 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदार को दिहाड़ीदार बनाया जाए और सरकार द्वारा उनको सभी वित्तीय लाभ दिया जाए।

2. 15 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके सभी पंचायत चौकीदार को नियमित किया जाए। 2003 से पहले नियुक्त पंचायत चौकीदारों को ओल्ड पेंशन के दायरे में लाया जाए।

3. अन्य कर्मचारियों की तरह पंचायत चौकीदारों का मानदेय समय पर जारी किया जाए और हर माह की 5 तारीख से पहले इसको जारी करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाएं।

वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदारों की सेवाओं से संबंधित पालिसी बनाई जाएगी। उन्होंने पंचायत चौकीदारों को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक पूरा करने का आश्वासन दिया।

You may have missed