हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, विधानसभा में लाए संशोधन विधेयकों पर लगेगी मुहर, वाटर सैस से उपजे विवाद पर होगी चर्चा, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 24, मार्च)विधानसभा के बजट सत्र के बीच हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। शाम को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों पर मोहर लगेगी।
मुख्यमंत्री ने नशीले पदार्थों के तस्करों की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की है। बजट सत्र में इसको लेकर विधेयक लाया जा सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधित विधेयक को लेकर मंजूरी दी जा सकती है।
इसके अलावा प्रदेश सरकार के वाटर सैस को लगाने तथा इसका पड़ोसी राज्यों द्वारा विरोध करने के बाद उपजी स्थिति को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
About The Author
