केंद्रीय कर्मचारियों को मिला तोहफा, सरकार ने डीए में की 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी: पढ़ें पूरी खबर…..
नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार ( 24, मार्च )सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। अब दोनों 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गए हैं।
मौजूदा बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। इससे सरकार पर हर साल 12815 करोड़ रूपए का वित्तीय भार पडेगा।
साल में दो बार होता है डीए में बदलाव
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए एवं डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बदलाव होता है।महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनर्स के लिए है। मौजूदा बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी। इससे पहले केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। जो बढ़कर 42 फीसदी कर दिया गया है। सरकार ने जुलाई 2021 में फिर से डीए में इजाफे का ऐलान किया था।
18-महीने से लगी थी रोक, क्या मिलेगा बकाया डीए
हाल ही में, केंद्र ने 18 महीने के बकाया डीए पर एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते (डीए) के बकाया को जारी नहीं किया जाएगा। इसे कोविड महामारी के दौरान रोक दिया गया था। केंद्र ने 2020 में COVID महामारी को देखते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्तों को रोक दिया था। इस समय से, केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबित बकाया पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे।इस रोक से केंद्रीय सरकार को 34 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई थी।
साभार: एजेंसियां, TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।