‘ मेरी शुरू से आदत है’…?राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश….

IMG_20230330_193256
Spread the love

नीतीश कुमार पटना के अशोक कन्वेंशन हॉल में सम्राट अशोक की जयंती पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होता है वह उस पर कुछ नहीं बोलते।

पटना:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, मार्च)राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से बयान दिया। नीतीश ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होता है वह उस पर कुछ नहीं बोलते हैं। जब किसी पर कोई मुकदमा होता है, केस होता है तो उस पर भी कुछ नहीं बोलते हैं।

नीतीश कुमार पटना के अशोक कन्वेंशन हॉल में सम्राट अशोक की जयंती पर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल भी पहुंची थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा- “मेरी आदत है, मैं इन सब पर चीजों पर कोई कमेंट नहीं करता। सीएम ने कहा कि जब किसी की जांच होती है तो हम यही कहते हैं कि ठीक ढंग से जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस का इंतजार कर रहे सीएम

विपक्षी एकता के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी यही इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष एकजुट हो जाए ताकि हम लोग और मजबूत हो जाएं और 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाए। एक सवाल पर कि आप कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं? इस पर सीएम ने कहा कि आप लोग (मीडिया) जानते ही हैं कई राउंड हम दिल्ली गए। लोगों के साथ मीटिंग की। हम तब से इंतजार ही कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने तो सब लोगों को कह दिया है कि आप देख लीजिए, तय कर लीजिए। हम लोग उसी (कांग्रेस) के इंतजार में हैं।

  • खाली प्रचार हो रहा – पीएम मोदी पर बोले नीतीश

इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि काम नहीं हो रहा है, खाली प्रचार हो रहा। सीएम ने कहा कि हम लोग के काम का कभी तारीफ होती है? हम लोग अटल जी के काम की कितनी तारीफ करते हैं। आजकल कोई बोलता है तो उसका कोई मतलब है?

तेजस्वी पर हुए मुकदमे पर कहा कि जब हम इधर आ गए तो फिर से शुरू हो गया है। नीतीश कुमार ने कहा हम लोग केवल विकास का काम करते हैं। लोगों के लिए काम करते हैं।

साभार: एजेंसियां, abp Bihar, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed