हिमाचल में अगले सप्ताह से लगेगी कोरोना बंदिशें, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये संकेत; सतर्क हो जाएं लोग, पढ़ें पूरी ख़बर..

IMG_20230401_090509
Spread the love

हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अगले सप्ताह से लगेगी कोरोना बंदिशें, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये संकेत; सतर्क हो जाएं लोग, पढ़ें पूरी ख़बर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (01, अप्रैल) कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की लापरवाही कहीं सब पर भारी न पड़ जाए। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए फिर से बंदिशें लगाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह से हिमाचल प्रदेश में बंदिशें लगाई जाएंगी। हर व्यक्ति को मास्क अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। बावजूद इसके स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कह दिया है।

About The Author

You may have missed