टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे सलीम दुर्रानी का कैंसर से निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस…..

सलीम दुरानी
Spread the love

जामनगर(गुजरात):  पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, अप्रैल)भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार (2 अप्रैल) की सुबह एक दुखद खबर सामने आई। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया । उन्होंने गुजरात के जामनगर में कल सुबह आखिरी सांस ली। वो कैंसर से जूझ रहे थे।

पीएम मोदी ने ट्वीटकर दी श्रद्धांजलि

इधर, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सलीम दुर्रानी के निधन की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उनके निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘सलीम दुर्रानी क्रिकेट लीजेंड थे और अपने आप में एक इंस्टटियूशन थे। वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा था। वो मैदान के अंदर और बाहर अपने अलग ही स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे।’

दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था। 1960 में दुर्रानी को अर्जुन अवार्ड का खिताब दिया गया था। दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 1202 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे, इसके अलावा 75 विकेट लेने में सफल रहे थे।

अफगानिस्तान में जन्में दुर्रानी कराची में भी रह चुके

स्पिन ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। मगर जब दुर्रानी सिर्फ 8 महीने के थे तभी उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था। इसके बाद जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तब दुर्रानी का परिवार भारत आ गया था।

दुर्रानी ने क्रिकेट जगत में 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से अलग पहचान बनाई थी। भारत के क्रिकेट इतिहास में दुर्रानी एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में डेब्यू किया था। दुर्रानी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। साथ ही दर्शकों के कहने में छक्का जमाने के लिए भी दुर्रानी काफी मशहूर थे।

परवीन बॉबी के साथ फिल्म में किया था काम

सलीम दुर्रानी ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था। फिर उन्होंने 1973 में ही क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था। सलीम ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ में काम किया था। इस फिल्म में बेहद खूबसूरत हीरोइन परवीन बॉबी थीं।

साभार: एजेंसियां, ट्वीटर , सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed