दुःखद: शिमला में नाबालिग ने की आत्महत्या, 17 साल के किशोर ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार, किसी को तंग न करें, पढ़ें पूरी खबर..

full10293
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (11, अप्रैल)राजधानी शिमला के चक्कर एरिया में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 17 साल के नाबालिग ने आत्महत्या की है। मृतक की पहचान हिमांशु के तौर पर हुई है। वह चक्कर में योगानंद भवन संदल मकान में किराए के कमरे में रहता था। यह भवन राकेश बाली नाम के व्यक्ति का है।

मृतक के पिता की पहले मौत हो चुकी है। इसकी माता शबनम वर्मा समरहिल को-ऑपरेटिव बैंक में चपरासी है, जो पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा

मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं। किसी को तंग न किया जाए। बताया जा रहा है कि रविवार को वह अपनी कार लेकर कहीं घूमने निकला था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आत्महत्या के असली कारण क्या रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने हर पहलू को जोड़ कर जांच शुरू कर दी है।

3 दिन में तीसरा मामला

राजधानी शिमला में पिछले 3 दिन में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। बीते रोज छोटा शिमला में 52 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या की थी। उससे पिछले दिन युवती ने अपनी जान दी थी, जिसका शव पुलिस को घर के साथ लगते जंगल में मिला था। 

About The Author

You may have missed