हिमाचल के भाजपा नेता का बेटा और 2 दोस्त चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार, Honda City में करते थे सप्लाई, पढ़ें पूरी खबर..

full10302
Spread the love

हिमाचल के भाजपा नेता का बेटा और 2 दोस्त चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार, Honda City में करते थे सप्लाई, पढ़ें पूरी खबर..

गगरेट (ऊना):  पहाड़ी खेती, समाचार (12, अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।गगरेट पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में 2 युवकों की निशानदेशी पर हमीरपुर जिला के एक भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गगरेट पुलिस ने सोमवार को हिमाचल -पंजाब सीमा पर पीर बाबा के मंदिर के पास नाका लगाकर एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 16.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों युवकों की पहचान जटेड़ी व झानियारा जिला हमीरपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले भाजपा नेता के बेटे रविंद्र कुमार (28) पुत्र नरेश दर्जी निवासी गांव सासन डाकघर झनियारी तहसील व जिला हमीरपुर के घर देर रात दबिश दी और उसके घर से चिट्टा तस्करी में उपयोग किए जाने वाले 2 इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद किए। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर गगरेट थाने ले आई। थाना प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम सहित इस मामले में आरोपी की धर पकड़ के लिए हमीरपुर जिला पहुंचे। चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस कड़ी मशक्त के बाद आरोपी तक पहुंची। इस मामले में भाजपा नेता के बेटे के शामिल होने से हड़कंप मच गया है।

पंजाब से लाए थे चिट्टा

पुलिस जाँच में यह सामने आया कि इस मामले में उपयोग की गई होंडा सिटी कार भाजपा नेता के बेटे की है। नशे की खेप भी उसी की है और वह मोबाइल फोन और वाट्सअप के माध्यम से अपने साथियों को चिट्टा लाने और दाम तय कर रेट भी बता रहा था। चिट्टा लेने के लिए पैसे भी उसी ने दिए थे।मामले में पकड़ा गया एक युवक उसके पास मुंशी का काम करता है। उसके फोन मैसेज भेजकर उसने होशियारपुर में चिट्टा तस्करों से 40 हजार दाम तय किया था और दोनों आरोपी उसके लिए ही चिट्टे की खेप होशियारपुर से हमीरपुर लेकर आ रहे थे।

दो युवकों के जरिये आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने गगरेट में ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि भाजपा नेता का बेटा ही चिट्टे का नेटवर्क चलाता था, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हमीरपुर जिला में दबिश देकर आरोपी के घर से 2 इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्या बोले एसपी ऊना

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि चिट्टा तस्करी के मामले में गगरेट पुलिस द्वारा पकड़े गए 2 युवकों की निशानदेही पर हमीरपुर जिला से युवक को गिरफ्तार किया गया। मामले में पकड़ी गई गाड़ी भी इसकी ही है। उसके घर पुलिस ने 2 इलेक्ट्रिक तराजू भी बरामद किए है और सबूत भी जुटाए हैं। आरोपियों को कोर्ट ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है।

News Source Link

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed