रोज़गार : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बड़ा ऐलान, वित्त वर्ष 2024 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करेगी कंपनी; पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20230413_095554
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (13, अप्रैल )एक तरफ मंदी के कारण जॉब मार्केट का हाल खराब है। दुनियाभर में अलग-अलग कंपनियों की तरफ से लाखों एंप्लॉयी को नौकरी से निकाला जा चुका है और आने वाले समय में हजारों एंप्लॉयी की नौकरी खतरे में है।

ऐसे में देश का सबसे बड़ा आईटी एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने फ्रेशर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला ऐलान किया है। Q4 के लिए रिजल्ट की घोषणा के बाद कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की है।

44 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की गई

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 44 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की गई। इसके अलावा अनुभवी प्रफेशनल्स की रिकॉर्ड हायरिंग की गई है। कंपनी ने कहा कि जितने भी फ्रेशर्स को ऑफर किया गया है, उन्हें कंपनी की तरफ से नौकरी जरूर मिलेगी। ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। ऐसी खबरें आ रही थीं कि विप्रो, LTIMindtree जैसी अन्य आईटी कंपनियां ऑनबोर्डिंग में लेट कर रही हैं।

कुल एंप्लॉयी 614795

लक्कड़ ने कहा कि FY2023 में नेट आधार पर 22600 हेडकाउंट बढ़ा है। अब टोटल हेड काउंट 6 लाख 14 हजार 795 हो गया है। कंपनी ने कहा कि 53 हजार से ज्यादा क्लाउड सर्टिफिकेशन का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही अब टोटल ऑर्गेनिक टैलेंट डेवलपमेंट 1 लाख 10 हजार को पार कर गया है।

हायरिंग में फ्रेशर्स की ज्यादा मांग

उन्होंने कहा कि हायरिंग की प्रक्रिया धीमी जरूरी हुई है। अभी ज्यादातर हायरिंग 0-3 साल के अनुभव वाले एंप्लॉयी की हो रही है। चौथी तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी PAT 14.8 फीसदी उछाल के साथ 11392 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए रहा।

साभार: एजेंसियां, Zee Business Hindi, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed