मिट्टी में मिला देंगे: गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर होते ही वायरल हुआ CM Yogi का ये वीडियो, देखें

IMG_20230413_174607
Spread the love

नई दिल्ली/झांसी:  पहाड़ी खेती, समाचार (13, अप्रैल ) अंततः उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास हुआ।

दोनों के खिलाफ सरकार ने 5-5 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से विदेशी हथियार मिले हैं। असद का एनकाउंटर होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

माफियाओं को मिट्टी मिला देंगे

उमेश पाल की हत्या के बाद विपक्ष खासा हमलावर हो गया था। विधानसभा में जवाब देते हुए सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा। सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नजीर बनी है। इस मामले में भी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी।

माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पूराना वीडियो छा गया है। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं।

उमेश पाल की मां ने कहा, यही सच्ची श्रद्धांजलि

अतीक अहमद के फरार बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। शांति देवी ने कहा है कि यह मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

साभार: एजेंसियां, News 24, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed