ब्रेकिंग न्यूज़: जापान के प्रधानमंत्री किशिदा पर भाषण के दौरान फेंका गया पाइप बम, धमाके से बाल-बाल बच निकले….

IMG_20230415_094021
Spread the love

वाकायामा(जापान):  पहाड़ी खेती, समाचार (15, अप्रैल ) जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबरें हैं। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था।

हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया।

साभार: एजेंसियां,ANI, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed