राजधानी शिमला में सरकारी मकान में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू, लाखों का नुकसान, SP-CM सिक्योरिटी को अलॉट हुआ था ये बुर्ज कॉटेज, पढ़ें पूरी खबर….
राजधानी शिमला में सरकारी मकान में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू, लाखों का नुकसान, SP-CM सिक्योरिटी को अलॉट हुआ था ये बुर्ज कॉटेज, पढ़ें पूरी खबर
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (17,अप्रैल )राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत एडवांस स्टडी के पास एसपी सीएम सिक्योरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में रविवार रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। इस सरकारी आवास में रेनोवेशन का कार्य चल रहा था।
एसपी सीएम सिक्युरिटी डॉक्टर शिव कुमार ने अभी यहां शिफ्ट नहीं किया था। बुर्ज कॉटेज काफी पुराना सरकारी आवास है। इसकी पहली मंजिल में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
बालूगंज अग्निशनम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक एडवांस स्टडी चौक के पास बुर्ज कॉटेज में रात करीब 2 बजे आग लग गई। आग बुझाने के लिए बालूगंज के अलावा माल रोड और छोटा शिमला से भी फायर टेंडर को बुलाया गया।
तीन फायर टेंडरों की मदद से सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही है। बालूगंज अग्निशमन केंद्र के अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि 30 लाख की संपति को जलने से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।